April 26, 2024
IPL Ka Baap

IPL का बाप कौन है ? – IPL Ka Baap Kaun Hain

IPL Ka Baap Kaun Hain :- भारत में IPL का आयोजन सिर्फ एक क्रिकेट मैच बस नही है, यह भारत का उत्सव है, जो कि आपको इसके Fan Base देखकर पता चलता ही होगा।

हालांकि IPL 2022 का खिताब गुजरात लायंस ने  भले ही अपने नाम कर लिया हो मगर क्या आपको पता है, IPL Ka Baap कौन है ?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे, कि IPL ka bap कौन है तथा इसे ऐसा  क्यो कहा जाता है, IPL का बाप के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।


IPL क्या है ? | IPL Kya Hai

IPL अर्थात INDIAN PREMIUM LEAGUE जो कि क्रिकेट गेम पर आधारित एक 20-20 ओवर का tournament है।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत  2008 से हुई थी, जिसका पहला मैच 18 अप्रैल से 1 जून के मध्य खेला गया था I IPL में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर और कुछ Uncapped प्लेयर को मिलाकर एक टीम बनाया जाता है।

इन टीमों के बीच कुछ लीग स्टेज के मैच होते हैं, फिर जो लीग मैच में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करती है, वह फाइनल पहुँचता है और एक फाइनल मैच होता है, जिसको जो भी टीम जीतती है, वह IPL का Winner कहलाता है।


IPL Ka Baap कौन है ?

जिस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किया है, वही IPL Ka Baap होगा । कुछ लोग चेन्नई सुपर किंग्स को IPL Ka Baap कहते हैं – तो कई लोग मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट का बाप कहते हैं।

अगर अभी तक के IPL की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ही ऐसे दो टीम है, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार ट्राँफी उठाई है।

मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने 2013 , 2015 , 2017 , 2019 , 2020 में फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 4 बार खिताब अपने नाम किया है। जिसमें 2010 , 2011, 2018 ,और 2021 का IPL शामिल है, इस प्रकार से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस ही IPL का बाप नजर आता है, हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स को फ़िक्सिंग मामले में 2 वर्ष बाहर रहना पड़ा था नहीं तो शायद परिणाम कुछ और हो सकता था ।


IPL का इतिहास

वैसे तो IPL 2008 से शुरू किया गया मगर IPL का इतिहास एक वर्ष पहले ही शुरू हो गयी थी। वर्ष था 2007 का जब पहली बार साउथ अफ्रीका में टी-20 वर्ड कप का आयोजन किया जा रहा था और इसमें भारतीय टीम विजयी रही थी।

T-20 का रोमांच  इस गेम के प्रति आकर्षण को बढ़ा रहा था, जो कि वनडे और टेस्ट मैच में देखने को नहीं मिलता था। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की मैच की प्रति दीवानगी को जिंदा रखने के लिए IPL का Concept लाया गया, जिसे 2008 में लांच किया गया ।

IPL का प्रारूप इंग्लिश प्रीमियर लीग औऱ अमेरिका की नेशनल Basketball लीग के आधार पर डिज़ाइन किया गया तथा इस IPL को शुरुआत करने के पीछे मास्टर Mind ललित मोदी थे, जो पहले IPL के Chairman बने ।

टूर्नामेंट में 8 टीमें शामिल करने का फ़ैसला किया गया लेकिन टीमों को शामिल करने का जो आधार रखा गया वह नीलामी प्रक्रिया थी।

जिसके द्वारा भी सबसे अधिक बोली लगाई गई उसे टीम बनाने का मौका दिया गया। इसके बाद अपने पर्स का उपयोग करते हुए हर एक टीम Players को खरीद सकता था, वो भी नीलामी की प्रक्रिया से गुजरकर।

लेकिन IPL को अधिक रोमांचक बनाने के लिए हर एक टीम को कुछ Icon खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया जैसे

  • सचिन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस का Icon खिलाड़ी चुना गया।
  • महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए Icon रहे।
  • दिल्ली टीम का कप्तान और Icon वीरेंद्र सहवाग को बनाया गया और आस्ट्रेलिया के शिफर्ड कोच बने ।
  • युवराज सिंह को पंजाब टीम का नेतृत्व मिला तथा युवराज सिंह ही आईकॉन रहे।
  • कोलकाता टीम का कप्तान और आईकॉन सौरव गांगुली को बनाया गया ।
  • डेक्कन चार्जेस टीम का आईकॉन खिलाड़ी वी.वी.एस लक्ष्मण बने तथा कोच रोबिन सिंह को बनाया गया ।
  • पूर्व आस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न राजस्थान के आईकॉन रहे तथा शेन वार्न कोच व कप्तान भी बने।
  • बेंगलुरु टीम का आईकॉन खिलाड़ी के रूप में राहुल द्रविड़ का चयन किया गया तथा कोच वेंकटेश प्रसाद को बनाया गया ।

2008 – 2022 तक जीतने वाली टीम OR IPL Ka Baap
  • 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहले आई पीएल में विनिंग टीम रहीं ।
  • 2009 में डेक्कन चार्जेस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया
  • 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम किया।
  • 2011 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार जीत दर्ज किया लेकिन इस बार रनर अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रहे ।
  • 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच मे हराकर खिताब अपने नाम किया।
  • 2013 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहला ट्राफी अपने नाम किया।
  • 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।
  • 2015 में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत दर्ज किया।
  • 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर विजयी टीम रही।
  • 2017 में एक बार फ़िर मुंबई इंडियंस फाइनल जितने में सफल रहीं।
  • 2018 में 2 वर्ष के बैन से वापस लौटने के बाद चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर ट्राफी अपने नाम किया।
  • 2019 में फिर मुंबई इंडियन्स फाइनल मैच जीत गई रनर अप चेन्नई सुपर किंग्स रही।
  • 2020 में लगातार मुंबई इंडियंस ट्राफी जितने में सफल रही।
  • 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया।
  • 2022 में नई टीम गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को हराकर अपना पहले ही वर्ष में आई पीएल जितने में सफल रही।

For More Info Watch This :


निष्कर्ष :

आज हमने इस लेख में बताया कि IPL Ka Baap कौन है व क्यो कहा जाता है, इस टीम को IPL का बाप।

उम्मीद करते है, यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। आपके मन मे कोई भी सुझाव व प्रश्न है तो हमें कमेंट कर के अवश्य बताएं ।

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *