Ok Google Mera Naam Kya Hai :- किसको अपना नाम सुनना पसंद नहीं होता है, हर लोग अपना नाम सुनना पसंद करते हैं और टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुका है, कि आप Google से भी आप अपना नाम बुलवा सकते हैं ।
मगर कई सारे ऐसे लोग हैं, जिनको यह फ़ीचर मालूम ही नहीं होता है और वह Google से अपना नाम बुलवाना चाहते है, मगर बुलवा नही पाते है।
तो आज का लेख इसी पर है, हम इस लेख में आपको बताएँगे, कि आप किस तरह से गूगल से अपना नाम बुलवा सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
गूगल मेरा नाम क्या है? | Ok Google Mera Naam Kya Hai ?
जब हम Google से पूछेंगे कि मेरा नाम क्या है ? तो गूगल हमारी Email ID के अनुसार हमारा नाम बताएगा, अगर वही हम Google में अपना थोड़ा बहुत Data Save किए होंगे, तो गूगल हमारा नाम Proper तरीके से बता पाएगा।
क्या आपको मालूम है, कि जब हम Google से कोई भी सवाल Voice तरह से पूछते हैं, तो गूगल नहीं बल्कि Google Assistant हमें जवाब देता है, वैसे कुछ वर्ष पहले ही यह फ़ीचर मोबाइल में आया है। खैर अब यह सिस्टम छोटा से छोटा इस smartphone में मौजूद है।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Google assistant एक feature है और यह फ़ीचर हमारे मोबाइल में मौजूद होता है और Google assistant हमारी जानकारी लेकर ही हमें कोई जवाब देता है।
मान लीजिए कि मेरा Email ID Abhinav@… है, और मैं Google में Sign UP करते वक्त अपने थोड़े बहुत Data जैसे कि अपना नाम, पता, और इत्यादि, उसमें Save किया हूं और जब भी मैं Google assistant से अपना नाम पूछूंगा तो गूगल हमारे Data के अनुसार हमारा नाम बताएगा।
तो Google में Sign UP करते वक्त उस में मेरा नाम ” Abhinav Rajput ” नाम Save था, तो Google से मेरा नाम पूछने पर गूगल मेरा नाम Abhinav Rajput ही बताएगा।
गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाए ? ( Google Se Apna Naam Kaise Bulvaye )
मान लीजिए कि गूगल असिस्टेंट में आपका कोई भी डाटा सेव नहीं है और Google assistant आपका नाम नहीं बता रहा है, तो इस परिस्थिति में आप गूगल असिस्टेंट को अपना नाम बताएँगे, ताकि जब भी आप गूगल से पूछे कि ” मेरा नाम क्या है ” तब Google आपका नाम बता पाए।
दोस्तों Google से अपना नाम पूछने के लिए सब से पहले आपको अपने mobile में Google Assistant Open करना होगा। कई सारे नई नई Smartphone में Google Assistant पहले से ही मौजूद होता है।
आप इसे अपने Smartphone में कुछ देर तक Home Icon या Home Button या दबा कर के या आप “ Hey Google ” या “ Ok Google ” बोल कर भी गूगल असिस्टेंट को Active कर सकते हैं।
Google Assistant आप के फोन या आपके डिवाइस में Active होते ही आपका नाम बताने लगेगा मगर आपका नाम अभी आपके email ID के हिसाब से ही बताएगा।
जब आप Google Assistant में अपना नाम Save कर दीजिएगा तब गूगल आपका नाम अच्छी तरह से बता पाएगा, तो कुछ इस तरीके से भी आप Google Assistant से अपना नाम बुलवा सकते हैं।
Google Assistant हमारे पूछे गए सवालों का जवाब कैसे देता है ?
दोस्तों, यह सवाल काफी दिलचस्प है आप भी अक्सर सोचते होंगे, कि आखिर Google Assistant हमारे पूछे गए सवालों का जवाब इतनी आसानी से और इतना जल्दी से कैसे दे देता है ।
तो हम आप के जानकारी के लिए बता दें, कि Google Assistant, Google में मौजूद Data को Analysis हमारा जवाब देता है।
रोज लोग लाखों की तादाद में नए-नए जानकारी Google पर Upload करते रहते हैं और Google Assistant उन्हें जानकारियों के basis पर हमारे पूछे गए सवालों का जवाब देता है।
Google Assistant से हम किस किस तरह के सवाल पूछ सकते है ?
हमने ऊपर के टॉपिक में जाना, कि Google Assistant से हम किस तरह से अपना नाम पूछ सकते हैं और Google Assistant को अपना नाम हम कैसे बता सकते हैं ? अब हम जानेंगे, कि आखिर Google Assistant से हम कौन-कौन से सवाल पूछ सकते हैं।
वैसे तो Google Assistant से हम कई प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं, मगर कुछ प्रमुख सवाल है, जो अक्सर Google Assistant से पूछे जाते हैं। उनको हमने नीचे में Step By Step करके लिखा है, तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।
- Google मेरा नाम सेट करो ?
- मेरा नाम क्या है Google assistant ?
- गूगल भारत में सब से बड़ी नदी कौन सी है?
- Google भारत के राष्ट्रपति कौन है ?
- Ok Google मेरा घर कहां है ?
- गूगल अमेरिका के राष्ट्रपति कौन है ?
- गूगल आज का कौन सा दिन है ?
- गूगल आज किस टीम का मैच है ?
- गूगल आप कहा रहते हो ?
- गूगल एक गाना सुनाओ ?
- गूगल क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है ?
- गूगल अभी मैं कहा हु ?
- गूगल तुम कहा रहते हो ?
- Ok Google आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा ?
- ok google मेरा फोन का नाम क्या है ?
- Google मेरे पापा का नाम क्या है ?
- Google आज बैंक बंद है या चालू है ?
- Ok Google आपका नाम क्या है ?
- Ok Google मेरा नाम बदलो ?
- मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट ?
- Ok google भारत का सब से बड़ा पुल कौन सा है ?
तो दोस्तों कुछ इसी प्रकार के सवाल अक्सर लोग गूगल से पूछते रहते हैं।
FAQ,S For OK Google Mera Naam Kya Hai
Q1. मेरे मोबाइल का नाम ?
Ans. जब आप Google से यह सवाल पूछेंगे, तो जो मोबाइल आप अभी फिलहाल में यूज कर रहे हैं, उसका नाम गूगल आपको बता देगा। गूगल में आपका डाटा Data Save होती है, जिस से Google को मालूम होता है, कि आप कौन सा मोबाइल यूज करते हो।
Q2. मेरे दोस्त का नाम क्या है ?
Ans. अगर आप गूगल में अपने दोस्त का नाम सेव किए होंगे, तो Google Assistant आपके दोस्त का नाम अवश्य बता देगा। मगर गूगल Google Assistant में अगर आपके दोस्त का नाम Save नही होगा।
तो गूगल आपके दोस्त का नाम नहीं बता पाएगा, तो ऐसा करने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट में अपने दोस्त का नाम सेव करना होगा तब जाके Google आपके दोस्त का नाम बता सकता है।
For More Info Watch This :
[ अंतिम शब्द ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे, कि गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाया जाता है ।
हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको इससे जुड़ी जानकारी दी है और मैं यह दावे के साथ कहा सकता हु कि आप मेरे इस लेख को पढ़ कर के संतुष्ट होंगे।
Read Also :-