December 6, 2024
ssc cgl kya hai | ssc cgl का Full Form क्या होता है ?

ssc cgl kya hai | ssc cgl का Full Form क्या होता है ?

ssc cgl kya hai :- आज के इस आर्टिकल के मदद से हम ssc cgl क्या होता है, के बारे में जानने वाले है। आप ने अभी न कभी ssc cgl के बारे में अवस्य सुना होगा मगर क्या आपको मालूम है कि,

ssc cgl क्या होता है और ssc cgl का full form क्या होता है और ssc cgl का exam pattern कैसे होता है, अगर आपका जवाब ना है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे, तो चलिए शुरू करते है इस लेख को।


ssc cgl क्या है ? | what is ssc cgl in hindi

ssc cgl एक खास प्रकार का Exam होता है जो ग्रेजुएट लेवल पर लिया जाता है। SSC Board द्वारा साल में एक बार ssc cgl एग्जाम का आयोजन करवाया जाता है और इस एग्जाम को ग्रेजुएट करने वाले लोग देते हैं, इस एग्जाम को पास करने के बाद लोगों को काबिलियत और उनके योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाती है।

हर साल कई प्रकार के सरकारी नौकरी पर से लोग इस्तीफा देते हैं और उनकी रिटायरमेंट होती है उसी जगह को फुलफिल करने के लिए इसी तरह का कई सारे एग्जाम लिया जाता है जो कि अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

अगर आप SSC CGL के Exam को crack कर देते है तो आप सरकारी नौकरी के पद पर आयकर, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स, सीबीआई, डाक, एनआईए इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर (Inspector), हवलदार, परीक्षक (Examiner) अथवा  किसी की सहायक (Assistant), और इत्यादि जैसे बन सकते हैं।


ssc cgl का Full Form क्या होता है ?

(Staff Selection Commission) और (Combined Graduate Level) ssc cgl का Full Form होता है। जब आप ssc cgl के Full form को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह कोई  job वाला exam है।

SSC CGL का Exam Pattern

दोस्तों हमने ऊपर के टॉपिक में जाना कि SSC CGL क्या होता है और SSC CGL का full form  क्या होता है, अब हम इस टॉपिक के माध्यम से जानेंगे SSC CGL का Exam Pattern के बारे में, तो चलिए शुरू करते है इस टॉपिक को।

ssc cgl के Exam pattern को मुख्य 4 Tier में बाटा गया है।

  • Tier – 1 Exam pattern
  • Tier – 2 Exam pattern
  • Tier – 3 Exam pattern
  • Tier – 4 Exam pattern

सभी Tier में अलग अलग तरह से Exam लिया जाता है, जैसे की पहले Tier में आपसे MCQ के सवाल कीये जाते है और दूसरे Tier मे CBE page exam लिया जाता है और  तीसरे Tier में Descriptive paper पर exam लिया जाता है और चौथे Tier मे computer skill test लिया जाता है।

Tier – 1 Exam pattern के बारे में

Tier – 1 Exam के भाग और विषय (General Intelligence और reasoning) , (Quantitative aptitude) , (English comprehension) , (General awareness) कुछ इस प्रकार से होते है। इन सभी प्रत्येक भागों में से 25 सवाल पूछे जाते है, तो कुल सवाल 100 होते है और 1 सवाल 2 अंक का होता है यानी कि पूरा परीक्षा 200 मार्क्स का होता है। इस परीक्षा की समय अवधि लगभग 1 घंटे के आस पास होती है।

Tier – 2 Exam pattern के बारे में

Tier – 2 Exam के भाग और विषय (Quantitative Ability) , (General English) कुछ इस प्रकार से होते है। इन सभी प्रत्येक भागों में से 100 सवाल पूछे जाते है, तो कुल सवाल 200 होते है और 1 सवाल 2 अंक का होता है यानी कि पूरा परीक्षा 400 मार्क्स का होता है। इस परीक्षा की समय अवधि लगभग 2 घंटे के आस पास होती है।

Tier – 3 Exam pattern के बारे में

इस Tier – 3 में आपको 1 घंटे का समय दिया जाता हैं इस exam में आपको किसी topic पे निबंध या लेख लिखना होता हैं और वो भी  हाथ का प्रयोग कर के इस मे Tier 1 और 2 कि तरह आपको computer नही दिया जाता है। निबंध english या Hindi दोनों में हो सकता हैं। ये test 100 अंको का होता है।

Tier – 4 Skill test के बारे में

इस परीक्षा में आपसे आपकी Skill का टेस्ट लिया जाता है और स्किल टेस्ट में जैसे कंप्यूटर चलाना कंप्यूटर में टाइपिंग टेस्ट और कई सारे इत्यादि।


SSC CGL Exam के लिए Apply कैसे करे ?

SSC CGL इसमें Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है और आपको वहां पर SSC CGL online apply टाइप कर के search करना है। जैसे ही आप यह search करेंगे तो इसकी एक ऑफिशियल वेबसाइट आपके screen पर आ जाएगी उस पर आपको क्लिक करना है आपको क्लिक करने के बाद ।

इस वेबसाइट का होम आपकी स्क्रीन पर दिखेगा वही पर SSC CGL के भर्ती का एक विवरण दिखाई देगा वही पर click कर के आप अपना Exam का Apply कर सकते है। SSC CGL की भर्ती साल में केवल एक बार ही आती है। जब आप SSC CGL के Apply के option पर click करेंगे तो आपको  वहाँ पर कुछ form fill करने का option आएगा।

उसमे आपको अपना नाम पता fill कर के एक id बनानी होगी। Id बन जाने के बाद आपसे आपकी जानकारी जैसे नाम, पता, फोटो, शैक्षिक योग्यता, Signature,  आदि मांगी जाएगी। उसके बाद आपके नाम से एक form तैयार हो जाएगा उस को submit कर देना है, फिर कुछ दिनों बाद आपको SSC CGL का admit card मिल जाएगा उसके बाद आप इस परीक्षा में बैठ पाएंगे। तो कुछ इस प्रकार से आप SSC CGL के Exam के लिए apply कर सकते है।


 SSC CGL Posts

SSC CGL के अंतर्गत लगभग 30 पोस्ट आते है। इन सभी पोस्टों का नाम हमने नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant (AFHQ)
  • Assistant (CVC)
  • Central Excise Inspector
  • Inspector (Narcotics)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Assistant (IB)
  • Assistant in MEA
  • Sub Inspector (NIA)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Divisional Accountant
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigato
  • Tax Assistant (CBDT)
  • Auditor (CGDA)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Accountant/ Junior Accountant (CGA)
  • Auditor (CGA)
  • Auditor (CAG)
  • Accountant/ Junior Accountant (C&AG)
  • Sub Inspector (Narcotics)
  • Tax Assistant (CBIC)
  • Compiler (Registrar General of India)
  • Senior Secretariat Assistant

Watch This For More Information :-

 [ Conclusion, निष्कर्ष ]

उम्मीद करता हूं, कि आप को मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से ssc cgl क्या होता है, के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे। हमने इस लेख में सरल से सरल भाषा का उपयोग करके आपको ssc cgl, के बारे में बताने की कोशिश की है।

Also Read :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *